आई निर्णय की घड़ी, होने लगे विचार।
बोल रहे समवेत सब, *मैं भी चौकीदार*।१।
चोरों के कुल में सुनो, मचता हाहाकार।
हर घर जब कहने लगा, *मैं भी चौकीदार*।२।
बूढ़ा हो या हो युवा, कहता है ललकार।
चोरों की ना ख़ैर अब, *मैं भी चौकीदार*।३।
लोकतंत्र के पर्व में, देश प्रेम का ज्वार।
गली गली में शोर है, *मैं भी चौकीदार* ।४।
गलबहियां करने लगे, शूकर श्वान सियार।
हर मनु जब कहने लगा, *मैं भी चौकीदार* ।५।
खुशियों की सौगात है, होली का त्यौहार।
फागुन का झोंका कहे, *मैं भी चौकीदार*।६।
फागुन का झोंका कहे, *मैं भी चौकीदार*।६।
✍️ *डॉ पवन मिश्र*
#MainBhiChowkidar
No comments:
Post a Comment