Friday, 26 January 2018

मुक्तक- वन्दे मातरम


प्राण है विहान है ये गान वन्दे मातरम,
मान है महान है ये गान वन्दे मातरम।
मातु भारती की पुण्य साधना का मंत्र ये,
आन बान शान है ये गान वन्दे मातरम।१।

भीरुता का दाह है ये गान वन्दे मातरम,
शौर्य का गवाह है ये गान वन्दे मातरम।
सुप्त देश भावना से जम चुकी शिराओं में,
रक्त का प्रवाह है ये गान वन्दे मातरम।२।

                              ✍ डॉ पवन मिश्र

3 comments:

  1. जुड़िये Ad Click Team से और बढ़ाइए अपने ब्लॉग की इनकम और विजिटर संख्या .........

    ReplyDelete