सज सँवर के शाम वो हमको रिझाने आ गए।
ज़ाम नज़रों के हमें देखो पिलाने आ गए।।
हुस्न उनका इस कदर हावी हुआ जज़्बात पर।
दिल हथेली पे लिए उनके निशाने आ गए।।
बेबसी की शाम अब ढलने को है कुछ देर में।
थक चुकी आँखों को वो सपने दिखाने आ गए।।
खुद की ख़ातिर जी रहे जो अब तलक संसार में।
इश्क की रस्में वही हमको सिखाने आ गए।।
थाम कर मजबूरियों को तुम गए थे छोड़कर।
हम वही हैं फिर वही रिश्ता निभाने आ गए।।
दूरियाँ मंजूर हैं रूस्वाइयां लेकिन नहीं।
जो मिला वो हारकर तुमको जिताने आ गए।।
-डॉ पवन मिश्र
No comments:
Post a Comment